
Breaking news Maharajganj : घुघली के भुवनी बाजार में ज्वेलरी की दुकान में भीषण चोरी, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के भुवनी बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले में घुघली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। चोरी की घटना से ज्वेलरी व्यापारियों में हड़कंप है। बताया जा रहा है कि चोरी के घटना के समय बगल के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति दुकान के बाहर लगे बल्ब को निकालकर आसपास अंधेरा करने की कोशिश की है। वहीं बीच बाजार और मुख्य सड़क किनारे हुई चोरी की इस घटना से पुलिस के गस्त पर पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया है। इस मामले में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि भुवनी बाजार में चोरी की घटना हुई है। मामले में तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। चोरी की घटना दुकान का शटर तोड़ कर किया गया है। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। करीब दो लाख रूपये का सोने चांदी का आभूषण चोरी की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश